January 15, 2025

लंज खास पंचायत द्वारा लोगों का घर-घर जाकर मापा जा रहा ऑक्सीजन लेवल

0

धर्मशाला / 09 जून / न्यू सुपर भारत

खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा डॉ.संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक तियारा के अन्तर्गत आज लंज खास पंचायत द्वारा लोगों का घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल मापा गया। इसके अतिरिक्त आशावर्कर को लोगों का ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए दो ऑक्सीमीटर भी प्रदान किये गये।


  डॉ.भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य कई केंन्द्रों में लगातार चल रहा है और लोगों का भी वैक्सीन लगवाने में पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोग अब स्वयं आगे बढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं। पहले लोगों के मन में वैक्सीन लगाने के प्रति डर का माहौल बना हुआ था, वह अब लगभग समाप्त हो चुका है। सभी को अब समझ आ गया है कि कोरोना वायरस को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना ही है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वैक्सीन लगवाते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं और सैनेटाइज़र का प्रयोग करें। बाहर निकलते समय सही तरीक़े से मास्क लगाएं। बुखार, खांसी आदि के लक्षण दिखने पर तुरन्त नज़दीकी अस्पताल में सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *