शिमला / 03 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में कल रात कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मंडी के कटोला में रात भर में 154 मिमी और पंडोह में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे ब्यास नदी और सुकेती खड्ड में जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के पास भूस्खलन हुआ। कैंची मोड़ में सड़क किनारे चार-पांच दिनों से खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।
भूस्खलन के बाद हाईवे वन-वे हो गया। एनएचएआई द्वारा हाल ही में पंडोह में लगाया गया डंगा भी पहली भारी बारिश से धंसने लगा है। इसलिए सड़क दोबारा बंद होने का खतरा है. सराज घाटी के कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है ।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई. हो गई. मलबे के नीचे कारें और साइकिलें दब गईं। मलबे से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। नाले के पास कई अन्य घर भी खतरे में हैं। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे रहे।