विधायक राकेश पठानिया ने न्याजपुर के भूस्खलन स्थल का किया दौरा।
5 प्रभावित परिवारों को जजंघर में दिया गया आसरा।
भू स्खलन की खबर मिलते ही सभी काम छोड़ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे विधायक
शिमला से शुक्रवार को बिशेषज्ञो की टीम आकर बाकि के घरो को बचाने पर करेगी काम नूरपुर 19 सितंबर (पंकज ) –
विधायक राकेश पठानिया ने आज वीरवार को प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 (न्याजपुर) में भारी बरसात के कारण हुए भूस्खलन स्थल का दौरा किया। इस क्षेत्र में बरसात के मौसम के दौरान ज़मीन धंसने कारण साथ लगते 20 परिवारों के घरों को खतरा पैदा हो गया है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से बरसात के मौसम में भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस एरिया में बहने वाले नाले में डंगे भी लगवाए गए हैं, लेकिन बरसात के मौसम में अत्याधिक पानी के बहाव से बार-बार जमीन धंसने के कारण इन मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।
राकेश पठानिया ने प्रशासन को भूस्खलन की अत्याधिक जद में आये पांच प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगह में पुनर्वास के निर्देश दिए, जिन्हें प्रशासन द्वारा आज ही इस क्षेत्र से स्थानांतरित कर स्थानीय जजंघर में आसरा दिया गया। जिसमें मुख्यतः बुद्धि सिंह, अमृत लाल, बूो राम, वीर सिंह ता ओम प्रकाश हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रभावित परिवारों का दूसरी सुरक्षित जगह पर स्थाई पुनर्वास सुनिश्चित बनाया ाएगा, जिसके लिए उन्होंने सरकार की तरफ से हर समभव सहायता का भी आश्वासन दिया