भू स्खलन ने एक बार फिर उड़ाई बार्ड नंबर 9 के लोगो की नींद *** दो और परिवारों को किया गया सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
नूरपुर / 14 दिसम्बर / (पंकज ) – शनिवार सुबह एक बार फिर भारी वारिश के चलते बार्ड नंबर नौ के लोगो की नींद उड़ गई जब एक बार फिर भूस्खलन के कारण एक और डंगा गिर गया जिसके कारण साथ लगते घर खतरे की जद में आ गए ! ज्ञात रहे की इससे पहले भी पिछले महीने 30 तारीख शनिवार शाम को भूस्खलन के कारण एक घर की दीवार गिर गई थी ! बार्ड नंबर नौ में भूस्खलन से आज शनिवार सुबह तड़के एक डंगा गिर गया जिससे साथ लगते कुछ मकानों को खतरा बढ़ गया है। जिस कारण लोगों में दहशत है।
तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से भूस्खलन से प्रभावित वाशिंदों की मुशिकलें बढ़ गई है ! इसी के चलते शुक्रवार को भूस्खलन से प्रभावित लोग एस डी एम् डॉ सुरेन्द्र ठाकुर से मिले थे व उनसे उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी आज शनिवार को एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी ।
इस बारे एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस घटना बारे जानकारी मिली थी और उन्होंने बार्ड नंबर नौ में जाकर स्थिति का जायजा लिया भारी बारिश से लैंड स्लाइड हुआ है व एक डंगा गिर गया है जिससे घरों की नींवों खतरा हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने यहां से पहले छः परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया था और आज दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। फोटो केप्शन – भूस्खलन से गिरा डंगा व स्थिति का जायजा लेते एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर !