संतोखगढ़ / पंकज
ट्रक युनियन संतोषगढ मे देश के दूसरे पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जनहित मोर्चा संतोषगढ द्बारा नमन किया गया।
और इस अवसर पर फल भी वितरित किए गए। जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन डाक्टर गुलशन शर्मा ने बताया कि आज भारत देश के ईमानदारी की मिसाल और कर्मठ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती है। सादगी भरी जीवन जीने वाले शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को जन्मे शास्त्री जी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था। एक गरीब परिवार से निकलकर और सबसे बड़े लोकतंत्र का कुशल नेतृत्व कर शास्त्री जी ने दुनिया को इतना तो जता दिया कि अगर इंसान के अंदर आत्मविश्वास हो तो वो कोई भी मंजिल पा सकता है।
उस समर जब देश में खाद्यान्न का संकट पैदा हुआ था तो शास्त्री जी ने एक सप्ताह में एक व्रत रखने के लिए देशवासियों को प्रेरित किया था और व्रत रखने की शुरुआत अपने परिवार से शुरू की थी।और वेतन लेना भी बंद कर दिया था।इस मौके पर ट्रक युनियन संतोषगढ के महासचिव गुरमेल सिह,अमरत लाल, मदनलाल, जनहित मोर्चा संतोषगढ अध्यक्ष सुदर्शन चबा, महासचिव जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रैस सचिव गणपति गौतम मौजूद रहे ।