Site icon NewSuperBharat

25 तक बंद रहेगी लघवाण-टौणीदेवी सड़क

हमीरपुर / 09 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

लघवाण-टौणीदेवी सड़क के कुछ हिस्से पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 25 जनवरी तक बंद किया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यवाहक जिलाधीश राहुल चौहान ने बताया कि लघवाण-टौणीदेवी सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़ू-ककड़ियार-टपरे सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version