अम्ब में लॉडली रक्षक संस्था ने करवाया कवि गोष्ठी का आयोजन
बडूही / 23 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ :
अम्ब में आंबेडकर भवन में मंगलवार को जिला भाषा विभाग के सौजन्य से लॉडली रक्षक संस्था ने कवि गोष्ठी का आयोजन करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने की। गोष्ठी का विषय था औरत, बहन, माँ और बेटी। जिसमें अम्ब उपमंडल के सभी कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें कवि तुलसी राम ने दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदन किया। गोष्ठी के दौरान तुलसी राम ने धीयां मापेयां जो बन गई परेशानियां पुत्रां नू सम्पत्ति दा मोह पै गया, फिरोज अख्तर ने तेरा कर्ज कैसे चूका पाऊँगा माँ, कवि बलविंदर ने बिटियां आखिरी दम तक लड़ी शैलवाला नाम तीसा दा, दीपिका कुमारी ने पीना चाहती हूँ मैं भी दो घूँट साकी, आशुतोष ने बेटी है तो जीवन का हर सपना पूरा है बिन बेटी दर्पण अधूरा है, संजय पुर्जा ने औरत बहन बेटी समाज का स्तम्भ हैं, राजीव शर्मन ने नारी का शुभ संकल्प साकार करवाएं, पूनम ने मजबूरियों का जाल है औरत की जिंदगी प्रस्तुत की। वहीं पुष्पा कुमारी ने बेटा बेटी को संस्कार सिखाओ और अंत में रेखा जम्वाल ने कहा कि मैं अब लज्जा क्यों करूँ शर्मसार अब तुम्हे करवाऊंगी, मैं भी अब इक लंका जलाऊँगी। इसके बाद अम्ब से एक बच्ची सेजल कुमारी को उसके सामाजिक कार्याे और निस्वार्थ रूप से समाज और बेटियों में जागरूकता के कार्यो को उसकी हौंसला अफजाही के लिए रेखा जम्वाल ने निजी तरफ से उसे ईनाम दिया। रेखा जम्वाल ने कहा कि भविष्य में भी अम्ब में इस तरह की गोष्टी करवाने के लिए तत्तपर रहूंगी।
अम्ब में कार्यक्रम के उपरांत लॉडली रक्षक संस्था की अध्यक्षा रेखा जम्वाल सहित अन्य सामूहिक चित्र में।