लद्दाख / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव प्रचार अभियान में आठ जनसभाओं को सम्बोधित किया व मोदी सरकार के नेतृत्व में लद्दाख का विकास व इसके हितों की रक्षा होने की बात कही है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”लद्दाख भारत का मुकुट है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लद्दाख के हितों की रक्षा सुरक्षा व इसके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।वैसे तो मोदी जी का 6 वर्षों का शासनकाल उपलब्धियों भरा है मगर उनके राजनीतिक सफर की उपलब्धियों में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना भी एक है।लद्दाख के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने से अब जनआकांक्षाओं को पूरा करने की मुहिम और तेज हुई है। लद्दाख के लोगों को मोदी सरकार छठी अनुसूची से भी ज्यादा सुविधाएं देने का व लद्दाखियों की जमीन, संस्कृति व विशिष्ट पहचान का हर हाल में संरक्षण करने के लिए कृत संकल्पित है।आत्मनिर्भर भारत की विकास यात्रा लद्दाख के बिना अधूरी है। सीमा पर ज़रा सा भी तनाव होता है तो प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में अपने घर नहीं बैठते बल्कि बॉर्डर पर आकर सेना के साथ ,लद्दाख की जनता के साथ खड़े होते हैं यह लद्दाख और लद्दाखवासियों के प्रति मोदी जी का प्रेम ज़ाहिर करता है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेस संसद में तो महिला अधिकारों की बात करती है,उन्हें 33% आरक्षण देने की बात करती है मगर लेह हिल काउंसिल चुनावों में एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट ना देना इनकी महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है। मोदी जी में लद्दाख की हर माँग को पूरा करने का काम किया है,अब लद्दाख की बारी है कि आगामी हिल काउंसिल चुनावों में यहाँ से भाजपा उम्मीदवारों को जीता कर मोदी जी के हाथों को मज़बूत करें।मोदी सरकार यहाँ शिक्षा ,स्वास्थ्य,इंफ़्रास्ट्रक्चर,रोड,रेल,हवाई कनेक्टिवटी,टूरिज्म को विश्वस्तरीय बढ़ावा देने योजनाओं पर काम कर रही है”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”चीन जानता है और समझ चुका है कि लद्दाख का विकास पीएम मोदी का सपना है और अब इसी विकास से चीन परेशान है।चीन की परेशानी का कारण लद्दाख में सिर्फ बॉर्डर एरिया की सड़कें और पुल नहीं है बल्कि लद्दाख का संपूर्ण विकास भी चीन के गले नहीं उतर रहा है।यहाँ सड़कें बनाई जा रही हैं. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।लेह एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।यहां पर नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है जो कि आधुनिकता के साथ साथ लद्दाख की कला एवं संस्कृति पर आधारित होगी।कांग्रेस ने अपने 70 सालों के कार्यकाल में लेह लद्दाख के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
इसके अतिरिक्त श्री अनुराग ठाकुर लेह स्थित तिब्बती परंपरा के थिकसे लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर पहुँच कर वहाँ प्राचीन तिब्बती कला ,साहित्य एवं संस्कृति का अवलोकन किया।श्री अनुराग ठाकुर ने बौद्ध धर्मगुरु श्री थिकसे खनपो रिनपोछे से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।