लडभड़ोल / 14 अगस्त / प्रमोद धीमान
तहसील क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत की ऊपरी धार के गांव निहारकला में एक गैर रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया गांव निहारकला निवासी राजेन्द्र सुपुत्र रामा राम का करीब सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर भारी बारिश के कारण गैर रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया, उस मकान में माता पिता गुजरने के बाद इस घर मे कोई नहीं रहता था,इस घटना की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी ने मौका का जायजा लिया, और तहसीलदार लडभड़ोल को सूचना दी। घटना की पुष्टि लड़भड़ोल तहसीलदार प्रवीण कुमार ने की हैं।