Site icon NewSuperBharat

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव जमथला लिंकरोड की हालत खस्ता **सडक पर जगह जगह बड़े बड़े पत्थर और खड्डे पड़े हुए

जमथला लिंक रोड पर पड़े बडे बडे गड्ढे।

लडभड़ोल / 25 अगस्त / प्रमोद धीमान

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव जमथला लिंकरोड की हालत खस्ता इस लिंकरोड की लम्बाई लगभग  सवा किलोमीटर है, हालत इतनी खस्ताहाल हो गई हैं कि इस सडक पर जगह जगह बड़े बड़े पत्थर और खड्डे पड़े हुए है जिसकी विभाग सुध नहीं ले रहा हैं, गाडियो की दूर की बात पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है, यह सडक नाले में तब्दील हो गई हैं।

जमथला गांव के ओंकार चंद, शक्ति चंद, महिन्द्र सिंह, रतन चंद, लाभ सिंह, जनक, संतोष, रणजीत, सतीश, त्रिलोक, भाग सिंह, गुड्डी देवी, दीपा देवी, आशा देवी, दुर्गी देवी, सकीना देवी, पवन देवी, सत्या देवी, गीता देवी मीरा देवी, पम्मी, मंजू देवी, सुनीता देवी, बबली, आदि ने कहा कि इस सडक को आठ साल पहले 2012 में पक्का करने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था, उसके बाद इस सडक की विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई, गांव वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक प्रकाश राणा और विभाग से कई दफा मिल चुके है, इसके बाद विभाग इस सडक पर कोई  ध्यान नहीं दे रहा हैं, गांववासियो  ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो एंबुलेंस वाले भी इस सड़क पर आने के लिए मना करते हैं जोकि एक विभाग के प्रति सवालिया निशान हैं, लिंक रोड अपनी बदहाली की किस्मत पर आंसू बहा रहा है। गांव वासियों ने सांसद राम स्वरूप शर्मा और स्थानीय विधायक प्रकाश राणा से मांग की हैं कि इस सडक को पक्का करने पर ध्यान दिया जाए।

गांववासियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस लिंक रोड को पक्का नहीं किया गया तो उन्हें धरने में बैठने में मजबूर होना पड़ेगा।इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि इसकी 200 मीटर कंक्रीट की मंजूरी आते ही इसका टेंडर लगा दिया जाएगा इसके लिए एक से डेढ माह का समय लगेगा।

Exit mobile version