प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों को गुरुवार से दर्शनों के लिए खोला गया
लडभड़ोल / 10 सितंबर / प्रमोद धीमान
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों को गुरुवार से दर्शनों के लिए खोला गया है इसी कड़ी में सरकार के आदेशानुसार तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा का दरबार भी मां के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है, सिमस मंदिर कमेटी के सचिव सुरेश राय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बंद किए गए माता के मंदिर को 171 दिन के बाद दर्शनों के लिए वीरवार को खोल दिया गया है, इतने दिनों के बाद खोले गए माता के मंदिर में दर्शन के लिए कुछ लोग ही पहुंचे है, क्योंकि हाल ही में तहसील क्षेत्र में कई मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि ये माता के दर्शनों के दौरान मास्क लगाकर आए और विशेष तौर पर सामान्य दूरी बनाकर रखें ताकि खुद और दूसरे लोगों की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें।
मंदिर सचिव सुरेश राय ने ये भी कहा कि मंदिर पुजारियों से भी मास्क लगाने और सामान्य है दूरी के साथ कोरोना संबंधित , सभी नियमों का पालन करने की अपील की इस बारे में स्थानीय तहसीलदार प्रवीण कुमार ने कहा कि एसडीएम जोगिंदर नगर के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई जिस पर अमल करते हुए उन्होंने मंदिर के पुजारियों के साथ एक विशेष बैठक करके सभी पुजारियों को कोरोना नियमों की पूर्णत: पालन करने की तथा सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी है।