December 27, 2024

लडभङोल क्षेत्र के आजाद युवा क्लब जटेहङ के सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण किया

0

आजाद युवा क्लब जटेहङ के सदस्यों अप्पर जटेहङ में पौधरोपण करते हुए।

लड़भड़ोल / 8 सितंबर / प्रमोद धीमान

लडभङोल क्षेत्र के आजाद युवा क्लब जटेहङ के सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण किया। इस दौरान प्रधान राजीव खान, तनसाल वार्ड पंच शशी देवी, बीडीसी मेंबर संजीव कुमार, युवक मंडल के प्रधान विनोद कुमार, सचिव संजीव कुमार, सहसचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष करमचंद, राजेश कुमार, अजय कुमार, सदस्य संजय कुमार, पंकज, विजय कुमार, सन्नी, नरेश कुमार इशांत इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।

पौधा रोपण का यह कार्यक्रम अप्पर जटेहङ (नाग की आल पुल) के पास किया गया। युवक मंडल के सदस्यों ने प्रधान राजीव खान ने कहा कि युवक मंडल के द्वारा  आम इत्यादि फलों के पौधे लगाए। फलदार पौधे लगाने की पीछे युवक मंडल का उद्देश्य यह है कि अगर फलदार पेड़ गांव के बाहर लगाए जाएंगे तो आने वाले समय में बंदर गांव के अंदर ज्यादा नुकसान नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें गांव के बाहर ही खाने को मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आगे भी आजाद युवा क्लब के सदस्य जन कल्याणकारी कार्यों में सहभागिता दर्ज करवाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *