लडभड़ोल / 28 अगस्त / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल में सीएमओ लडभड़ोल डॉक्टर देविंदर शर्मा ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल का दौरा किया और उनकी अध्यक्षता में भूमि के बारे में बैठक की। उन्होंने अस्पताल भवन और कर्मचारियों के आवास का निरिक्षक भी किया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते बताया कि जब से इस अस्पताल का दर्जा बढाकर सिविल अस्पताल दर्जा किया किया गया, जिसमें डाक्टरो की पोस्ट सरजीत किया था, जिसमें थे अब यहाँ पांच डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सरकार के आदेशों अनुसार दे रहे हैं, सरकार के अनुसार हस्पताल में रिक्त चल रहे पदों उच्च अधिकारियों को समय समय सुचित किया जाता हैं, उन्होंने कहा कि डॉक्टरो की सुरक्षा के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों को रखा जाएगा। डॉक्टर देविंदर शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के अनुसार एक संयोजित कमेटी द्वारा भवन निर्माण भूमि का निरीक्षण इसमें कमेटी में स्थानीय तहसीलदार प्रवीण कुमार जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।