लडभड़ोल / 23 सितंबर / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत की एक विधवा महिला को प्रदेश सरकार से मदद की दरकार जानकारी के अनुसार मीरा देवी एक विधवा परिवार से संबंध रखती है। मीरा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनके पति रतन चंद की मृत्यु पीडब्ल्यूडी विभाग में सेवाएं देने के दौरान हो गई थी, उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु को करीब 5 साल हो चुके हैं, मीरा देवी ने बताया कि वह अपने मायके में रह रही हैं, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तीन लड़कियां हैं और एक लड़का है जिनमें बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है और एक लड़की की शादी कुछ महीनों बाद है, एक लड़की और लड़का अभी तक पढ़ाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद उनके पास कोई भी इनकम का सोर्स नहीं है, उनके पति की मृत्यु वर्ष 2015 में सेवाएं देने के दौरान हो गई थी तब से लेकर सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की है, और न ही पंचायत द्वारा उनकी कोई मदद की गई।
उन्होंने बताया कि वे कई दफा बैजनाथ पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाकर थक चुकी है, पीडब्ल्यूडी विभाग से सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिले हैं, जबकि 5 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है, आलम यह है कि परिवार को दो वक्त की रोटी के के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उनकी और भी प्रदेश सरकार ध्यान दें। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है, और मेरे सब डिवीजन में सभी फाइलों में कार्रवाई हुई है, अगर कोई फाइल पेंडिंग होगी तो व हायर ऑफिस में होगी मेरे सब डिवीजन में कोई भी पेंडिंग फाइल नहीं है।