Site icon NewSuperBharat

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव सिल्ह गांव में पानी न आने से ग्रामीण परेशान

लडभड़ोल / 22 सितम्बर / प्रमोद धीमान

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव सिल्ह गांव में पानी न आने से ग्रामीण परेशान, सिल्ह गांव के लोगों मे, ध्यान सिंह, प्रतापा, चुहड सिंह, दीपा देवी, सत्या देवी, रानी देवी, रीता देवी, राधा देवी, निशा, लीला देवी, मीना देवी, बिना देवी, सत्या देवी, दीपा देवी ने बताया कि बरसात में उन्हें कभी लगातार पानी नहीं मिल रहा है, गांव वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि फिटर भी अपनी मनमानी करते हैं, और लिफ्ट वाली लाइन से दूसरे गांव को कनेक्शन दे दिया गया है, जिससे पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि बरसात में पानी की इतनी परेशानी रही तो गर्मी आने पर तो इस हिसाब से पानी नहीं मिल पाएगा, गांववासी लोकल बावडी से पानी की पूर्ति कर रहे हैं, गांववालों ने आरोप लगाया कि हमने आईपीएच विभाग को कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई है पर उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, गांव वासियों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।

इस बारे में आईपीएच विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि इस गांव में तीसरे चौथे दिन पानी दिया जा रहा है बीच में पाइपलाइन टूट जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई थी उसे अब नियमित रूप से ठीक कर दिया गया है।

Exit mobile version