लडभड़ोल / 12 सितंबर / प्रमोद धीमान
शानिवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है, लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में 5 नए मामले सामने आए हैं, वीरवार को लिए गए खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के अंतर्गत लिए गए रेंडम सैंपलो की रिपोर्ट में शनिवार को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस का एक व्यक्ति और ग्राम पंचायत दलेड के गांव पस्सड के 4 परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
जानकारी के अनुसार सिमस में आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की 3 महीने कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, वहीं इससे कुछ दिन पूर्व पस्सड में आए कोरोना पॉजिटिव के संर्पक में उसकी के परिवार के 4 सदस्य के सैंपल वीरवार को लिए गए थे उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। स्वाथ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित के घरों में पहुंच चुकी है।
इस बारे मेंं जोगिंदर नगर एसडीएम अमित मेहरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासनिक तौर पर पहले जांच की जाएगी उसके बाद जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन बनाया जाऐगा।