लडभड़ोल: 31 अगस्त : प्रमोद धीमान):
लडभड़ोल क्षेत्र की पंचायत सिमस गांव की सोमा देवी टूटे फुटे मकान में रहने को मजबूर,मकान में पड़ी बड़ी बड़ी दरारें ,महिला सोमा देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज दिन तक पंचायत सिमस में रहने बाद भी मेरे मकान को नहीं सुधारा गया है,औऱ न ही उसे आईआरडीपी में डाला गया हैं,
सोमा देवी,आँखों से हैंडीकैप्ड हैं,उन्होंने बताया कि वो सिमस में अकेली रहती हैं,उनके माता पिता गुजरे हुए काफी समय हो गया हैं,और वे बीमार भी रहती हैं उन्होंने ये बताया कि उनके दो भाई हैं,जोकि बाहर रहते हैं,सोमा देवी,ने बताया कि जब भी बारिश होती हैं, उसे रात रात भर जागकर डर के साए में सोने में मजबूर होना पड़ता हैं,सोमा देवी ने बताया कि कई बार छोटे से कमरे में सांप आ चुका हैं,जिससे वह पूरी पूरी रात सो नहीं पाती हैं,उनके घर मे भी दरारें भी पड़ गई है।जिससे पंचायत प्रतिनिधियों का कोई ध्यान इनकी तरफ नहीं गया हैं,सोमा देवी ने बताया कि कुछ समय पहले जोगिन्दरनगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने उनकी मकान ठीक करने के लिए उनकी मदद की थीं,पर अब मकान की हालत पहले की तरह हो गई हैं,सोमा देवी ने प्रदेश मुख्यमंत्री और विधायक प्रकाश राणा से मांग की हैं कि मेरे मकान को जल्द से जल्द ठीक किया जाए या नया मकान बनाया जाए।वहीं जोगिन्दरनगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने बताया कि मैंने कई बार इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में उजागर किया था, ये जो महिला सोमा देवी हैं,इसके माता पिता कुछ समय पहले गुजर चुके हैं, उन्होंने बताया कि इसके कमरे की हालत ऐसी हैं, कि गिरने की कगार में हैं,टूटे फूटे दरवाजों से सांप भी आ चुके हैं,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से ये लोग अछुते नज़र आते हैं।इस बारे में बीडीओ विवेक चौहान ने बताया कि ये ग्रामसभा का विषय हैं,ये ग्रामसभा मे चयनित किया जाता हैं, मेरे पास ऐसा कोई मुद्दा पहुंचा नहीं हैं,जैसे ही आता है, उच्च अधिकारियों को भेज दिया।
फ़ोटो न 31 : सिमस में सोमा देवी के घर पर पड़ी दरारें।