Site icon NewSuperBharat

लड़भडोल तहसील क्षेत्र में आज लगातार हो रही बारिश के कारण खदर खुडडी सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद

लडभड़ोल / 21 अगस्त / प्रमोद धीमान

लड़भडोल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज खदर खुडडी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। जानकारी के अनुसार यह सड़क मार्ग शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे लगातार हो रही बारिश के कारण यह सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है। इस मलबे मे बड़ी बड़ी चट्टाने व मिट्टी आई हुई हैं। चटटानों का आकार काफी बड़ा व मिट्टी की मात्रा भी काफी अधिक थी। यह सड़क मार्ग लड़भडोल तहसील के लरहाणा, निहारी बल्ह, रास, खुडडी, धोण, कन्हैण गांव जोड़ती है।

आज सड़क के अवरुद्ध पर दोनों ओर वाहन लम्बी कतारें लगी रही तथा अपने गंतव्य की और जा रहे लोगों को वापिस लौटना पड़ा सड़क मार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन भेजकर सड़क खोलने का कार्य शुरू किया गया। इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लड़भडोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि  सड़क को सुचारू करने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगा दी है। इस सड़क मार्ग पर बड़े बड़े पथर गिरने कि वजह से अधिक समय लग रहा है तथा जल्द ही सड़क मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।

Exit mobile version