लडभड़ोल / 21 अगस्त / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही चार पांच दिनों से लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा हैं, लड़भडोल तहसील की पंचायत के ऊपरी धार (गंगोटी) के एक सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला छंछेहड़ में डंगा गिरने से स्कूल की चारदीवार गिर गई। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा देवी ने बताया कि इस हादसे से स्कूल के भवन को भी खतरा हो गया है। नायब तहसीलदार लड़भडोल पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि हल्का पटवारी रमेश ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है।