December 25, 2024

लडभड़ोल के गोलवां पंचायत के गांव द्रमण में रसोई घर टुटने का मामला सामने आया

0

रसोई घर में गिरे पत्थर

लडभड़ोल / 10 अगस्त / प्रमोद धीमान

लडभड़ोल के गोलवां पंचायत के गांव द्रमण में रसोई घर टुटने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार गत रात्रि हुई बारिश कारण पवना देवी, पति चुहड सिंह की बनी रसोईघर में पत्थर व मिट्टी का बना स्लेटीपोश गिर गया, जिसे किसी को भी कोई चोट नहीं आई है, मौके पे हल्का पटवारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन लगभग 20000 रुपये आंकी गई है, मौके पर प्रशासन ने घर गया था। मामले की पुष्टि तहसीलदार लडभड़ोल प्रवीण कुमार ने की है। वहीं दलेड पंचायत के गांव दलेड में गऊशाला की दो दीवारें गिर गई, जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र पूर्ण चंद की गौशाला की दो दीवारें गिर गई, समय रहते बंधे पशुओं को बाहर निकल लिया गया।

हल्का पटवारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन लगभग 15000 आंका गया है, मामले की पुष्टि तहसीलदार लडभड़ोल प्रवीण कुमार ने की है, दुसरी और पंचायत रोपडी कलैहडु के गांव के हरडी में स्लेटीपोश बने मकान के समीप भूस्खलन होने का मामला सामने है आया है, जानकारी के अनुसार मीर चंद पुत्र जंगी ने बताया कि उनके स्लेटीपोश बने मकान के ऊपर की तरफ को भूस्खलन हो रहा है, जिससे उनके मकान को खतरा बना हुआ है, उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्दी मकान को ठीक किया। मामले की पुष्टि तहसीलदार लडभड़ोल प्रवीण कुमार ने की है।

दलेड गांव में गौशाला की गिरी दीवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *