लडभड़ोल / 28 जुलाई / प्रमोद धीमान
कोरोना महामारी के चलते तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के सेठी गांव के 37 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समुचे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं, बता दें कि यह युवक 12 जुलाई को कर्नाटक से यहां पहुंचा था और अपने घर मे ही रह रहा था, 25 जुलाई को इसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, मंगलवार सुबह कडाके मंडी से आई विशेष टीम द्वारा कोविड वैन के माध्यम से ले जाकर जोगिन्दरनगर में स्थित कोविड-19 सेंटर ले जाया गया उसके बाद स्थानीय सिविल हॉस्टिपल लडभड़ोल में युवक के परिवार के 5 सदस्यों जिसमे ड्राइवर भी शामिल है कोरोना के सैंपल लिए गए। इसकी के साथ -2 क्षेत्र में दुसरे राज्यों से आए 30 अन्य लोगो के भी सैंपल लिए गए मंगलवार को कुल 35 लोगों के सैंपल लिए गए।
कोविड टीम प्रभारी डॉक्टर पीयूष गुप्ता सहित डॉक्टर रोहित चौहान, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर श्याम संख्यान, संजय शर्मा, काकू राम आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि लडभड़ोल में मंगलवार को कोविड मोबाइल टीम द्वारा लोगो के सैंपल लिए गए हैं क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले और मास्क लगाकर ही अपने कार्य को अंजाम दें, ध्यान रखें और सामान्य दूरी का भी विशेष रुप से ध्यान रखें और सरकार द्वारा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।