November 25, 2024

कुठार खुर्द में 11 लाख रुपए से किया पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य पूर्णः सत्ती पंचायत प्रतिनिधियों ने सतपाल सिंह सत्ती का जताया आभार

0

ऊना / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि कुठार खुर्द के लिए ऊना-संतोषगढ़ सड़क से जाने वाली संपर्क सड़क पर लगभग 11 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सत्ती ने कहा कि स्थानीय निवासी अब सड़क के किनारे नाली बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एस्टीमेट बनने के बाद इसे सरकार को भेजा जाएगा, ताकि बजट की मांग की जा सके। उन्होंने कहा कि धनराशि स्वीकृत व जारी होने पर एक सप्ताह में नालियों के निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव व गरीब का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने में धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी। कुठार खुर्द में 150 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय पंचायत निवासियों ने छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार जताया है।

मंडल भाजपा उपाध्यक्ष मोहन सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान रचना देवी, पूर्व प्रधान मलकीत सिंह ने सत्ती का आभार जताते हुए कहा कि सड़क के खस्ताहाल होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में मुश्किलें और अधिक बढ़ जाती थीं। गढ्ढों में पानी भर जाता था जिसके जान-माल की हानि का अंदेशा बना रहता था। प्रसन्नता है कि पंचायत की मांग को सतपाल सत्ती ने पूरा किया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि सतपाल सत्ती स्वयं विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पंचायत में आए थे तथा संबंधित विभागों को लंबित पडे़ कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *