टोहाना / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए टोहाना खंड के गांव चन्दड़ कलां, फतेहपुरी, अमानी में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुपरवाइजर कर्मजीत ने बताया कि माताओं एवं बच्चों में होने वाले कुपोषण संबंधि समस्याओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वस्थ व सुदृढ़ समाज के लिए महिलाओं व बच्चों का स्वस्थ और तंदुरूस्त होना बहुत जरूरी है।
सुपरवाइजर कर्मजीत ने कहा कि कुपोषण की रोकथाम व अच्छे पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार जहां विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, वहीं समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान के तहत नाटक मंडलियों द्वारा गांव-गांव जाकर नाटक मंचन कर लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नाटक मंडलियों द्वारा गांवों में नाटकों के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों में डायरिया रोग, खून की कमी को दूर करने, पौष्टिïक भोजन के महत्व बारे जानकारी देने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से आमजन को विशेषकर महिलाओं को खान पान व स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया। इसके साथ ही पौष्टिïक आहार लेने व अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आमजन को साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताते हुए अपने घरों व आसपास में स्वच्छता का माहौल बनाए रखने की अपील की जा रही है, ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर रोकथाम लग सके।