Site icon NewSuperBharat

कुंभ के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

हमीरपुर / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हरिद्वार में जारी कुंभ मेले में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और आरटी-पीसीआर टैस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है और यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए उत्तराखंड सरकार ने अलग से एक फॉरमेट जारी किया है।


  कुंभ मेले में कोविड-19 से संबंधित सावधानियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा तथा अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। पत्र में 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम आयु के बच्चों को कुंभ मेले में न लाने की हिदायत दी गई है।


  उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने कुंभ मेले में जाने वाले हमीरपुर जिले के सभी श्रद्धालुओं से विशेष सावधानी बरतने और मेले के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Exit mobile version