November 16, 2024

कुल्लू में डॉक्टर की लापरवाही से गोहर की महिला की मौत का आरोप ।

0

निखिल कौशल कुल्लू।

कुल्लू में शनिवार में सिविल हॉस्पिटल में सीता देवी का गालब्लैडर का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद सीता देवी को लगाई गई गंदगी को निकालने के लिए लगी पाइप निकल गई। जिसके चलते पिछले कल सीता देवी की बहुत ज्यादा तकलीफ हुई और उसके पति ने डॉक्टर को बहुत बार बताया लेकिन सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। रात को डॉक्टरों ने फिर से ऑपरेशन किया जो कि रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चला।

डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कोई नस कट गई है जिसके चलते सीता देवी को रेफेर किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल से बाहर निकलने से पहले ही सीता देवी की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज़ किया और आईपीसी सेक्शन 336 और 304 में एफआईआर दर्ज़ करने के लिए मृतका के पति के बयान दर्ज़ कर लिए हैं। मृतका के पति ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन स्थाई तारीख को हुआ है तो डॉक्टर नया दूसरा ऑपरेशन 3 दिन के बाद क्यों किया उन्होंने कहा कि यदि वह 27 तारीख को ही मेरी पत्नी को यहां से पीजीआई चंडीगढ़ यह शिमला रेफर करते तो शायद मेरी पत्नी बच जाती लेकिन पिछले कल रविवार रात को डॉक्टर मैं फिर से मेरी पत्नी का ऑपरेशन किया और सुबह होते ही उन्होंने इसे रेफर किया जोकि सरासर लापरवाही है ।उन्होंने जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *