Site icon NewSuperBharat

नवनियुक्त कृषि एवं विपणन बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा का कुल्लू पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


कहा-बागबानों व किसानों के हितों के लिए सरकार से उठाएगें मांग


निखिल कौशल कुल्लू।

कृषि एवं विपणन बोर्ड के मार्केटिंग बोर्ड के मुख्यसलाहकार रमेश शर्मा ने शिमला में गुरुवार को पदभार संभाला था और  वे रविवार को कुल्लू पहुंचे। रमेश शर्मा के कुल्लू पहुंचने पर बजौरा,शमशी,भुंतर और गदौरी में ढोल नगाड़े की थाप पर भव्य स्वागत हुआ।

रमेश शर्मा की ताजपोशी से उनके निवास स्थान गदौरी एवं पूरे जिला कुल्लू में खुशी का माहौल है। गौर है कि रमेेश शर्मा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है और भाजपा के कई संगठनों में पदाधिकारी भी रह चुके है। ऐसे में रमेश शर्मा ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में दिन रात गांव गांव में जाकर प्रचार किया ।  प्रदेश व देश मे भाजपा  सरकार  बनने पर उन्होंने एक बार भी सरकार में भागीदारी न मिलने पर  नाराजगी नहीं जताई। हर बार पार्टी हित के लिए हमेशा डटे रहे। यही कारण रहा कि रमेश शर्मा को सरकार में भागीदारी दी गयी। उन्होंने उपस्थित जनता को संबोंधित करते हुए कहा कि सरकार ने जो जिम्मेबारी दी उसे बेखुबी निभाएंगे। उन्हें इस के प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के शीर्षनेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिला के बागबानों व किसानों के हित के लिए कार्य करेगें और उनकी समस्याओं के सरकार के समक्ष आवाज उठाएंगें। युवा नेता रमेश शर्मा को कृषि एवं विपणन बोर्ड के मार्केटिंग बोर्ड के मुख्यसलाहकार बनााने की बेहद खुशी है। रविवार को लगातार हो रही बारिश के बाबजूद समर्थकों का जोश कम नहीं हुआ। इस मौके पर हर्ष ठाकुर उपाधयक्ष जिला भाजयुमो,ग्राम पंचायत तेगुबेहड के प्रधान धनवीर ठाकुर , शमशी पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर , जरड भुट्टी पंचायत , विभिन्न महिला मंडलों ने भी भव्य स्वागत किया।  रमेश शर्मा की ताजपोशी से जिला के किसान बागवानों एवं अन्य लोगो को विकास की उम्मीद जगी है।


नोट-फोटो कुल्लू-
कैप्शन-रमेश शर्मा का फूलों से स्वागत करते समर्थक

Exit mobile version