कुल्लू शहर के कुछ क्षेत्रों में 24 जून को बंद रहेगी बिजली
कुल्लू / 22 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कुल्लू शहर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 24 जून को फाॅरेस्ट कालोनी, बालाबेहड़, सर्किट हाउस, अप्पर ढालपुर, चामुंडानगर, होटल शोभला, ग्रीन पीस कालोनी, मियांबेहड़, पोस्ट ऑफिस, लोअर ढालपुर और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक या मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक बिजली बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।