कुल्लू / 23 मार्च / एन एस बी न्यूज़
जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी.सी. नेगी ने बताया कि कुल्लू की लग घाटी को ‘नई राहें-नई मंजिलें’ योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना है। प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत लग घाटी को शामिल किया गया है जिसमें सैलानियों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाओं का सृजन किया जाएगा।
नेगी ने कहा कि जिला की लग घाटी तथा अन्य पर्यटन स्थलों में किए जाने वाले निर्माण व विकास कार्यों में हिमाचल प्रदेश के पंजीकृत वास्तुकारों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए हि.प्र. लोक निर्माण अथवा ग्राम व नगर नियोजन विभागों में विभागीय नियमों व प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत वास्तुकारों को अपना आवदेन प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक वास्तुकार अपना आवेदन इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने के 15 दिनों के भीतर उपनिदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।