जरी-बरशेनी फीडर की मुरम्मत के चलते बाधित रहेगी बिजली
कुल्लू / 27 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता भेद राम ने सूचित किया है कि 33 के.वी. जरी-बरशेनी फीडर की आवश्यक मुरम्मत के चलते आगामी 30 जून, 3 जुलाई, 6 जुलाई, 9 तथा 12 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण बरशेणी सब स्टेशन के लिए भी बिजली की आपूर्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि मुरम्मत के चलते बरशेणी, तोश, तुलगा, पुलगा, शीला नकथान तथा आस पास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। लोगों से सहयोग की अपील की गई है।