शाट क्षेत्र में 27 जून को बाधित रहेगी बिजली
कुल्लू / 25 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता वेद राम ने सूचित किया है कि 11 के.वी. शाट स्टेशन की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के चलते पारला भुंतर, जिया, छरोड़नाला, सरसाड़ी, भ्रैणी, चैंग, जलुग्रां, शाॅट और आसपास के इलाकों में सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वेद राम ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।