जरड़, दियार, बजौरा, शाढ़ाबाई में 26 जून को बंद रहेगी बिजली
कुल्लू / 24 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 26 जून को शाढ़ाबाई, कलैहली, मशगां, रेरी, बजौरा, लक्कड़ बाजार, हाट, बंजर, एलएमएस कालोनी, लोअर कलैहली, लोअर शाढ़ाबाई, आफिसर कालोनी, दियार, नरैश, जरड़, बगीचा, त्रैहण, भाटग्रां, लोअर हाट बजौरा और आसपास के इलाकों में सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल भुंतर के सहायक अभियंता वेद राम ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।