कुल्लू / 24 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना संक्रमण के खतरे में मद्देनजर कुल्लू जिला में अभी तक लिए गए कुल 1887 सैंपलों में से 1868 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुधवार दोपहर तक 14 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी।
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला के पांच सैंपल पाॅजीटिव पाए गए थे। इनमें से चार लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और इन्हें घर भेजा जा चुका है। स्वस्थ हुए लोगों में एक आठ माह की बच्ची भी शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि अब जिला में कोरोना संक्रमण का एक ही एक्टिव केस है।
उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू जिला में बाहरी राज्यों से आए कुल 9370 लोगों में से 8278 लोग 14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। इस समय 1092 लोग होम क्वारंटीन पर हैं।