कसोल क्षेत्र में 21 जून तक दिन के समय रहेगा पाॅवर कट

कुल्लू / 11 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मणिकर्ण घाटी में लाईनों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते डुंखरा, सुमारोपा, कसोल, ग्राहण, रसोल, छलाल, बुहाड़ और साथ लगते गांवों में 12 से 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बोर्ड लिमिटेड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस अवधि में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के अलावा 11 केवी मणिकर्ण फीडर की क्षमता बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा। इसलिए क्षेत्र में दस दिन का पाॅवर कट लगाया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।