कुल्लू / 11 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कुल्लू कोविड केयर सेंटर में 31 मई को भर्ती हुए निरमण्ड के जाआंे गांव के 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने कोरोना को मात दे दी है। महज 11 दिनों में वायरस को हराकर यह व्यक्ति बेहद खुश नजर आया। वीरवार प्रातः 8 बजे जब जिला के अधिकारियांे, स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने इस व्यक्ति को सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव के लिए रवाना किया। इस मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य ने तालियां बजाकर वरिष्ठ नागरिक की हौसलाअफजाई की। वरिष्ठ नागरिक भी इस अवसर पर भाव-विभोर हो गए। उन्होंने जिला प्रशासन, चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
उधर, डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि निरमण्ड के जाओं गांव का यह व्यक्ति अपने परिवार सहित गत 19 मई को दिल्ली से निरमण्ड आया था और उसे परिजनों सहित क्वारंटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे परिवार के सैंपल लिए गए थे और 31 मई को यह व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया था। उसे कोविड केयर सेंटर कुल्लू में इसोलेशन में रखा गया था तथा मंगलवार को उसका दूसरा सैंपल लिया गया था। बुधवार रात्रि को इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की एक अन्य कोरोना पाॅजिटिव महिला की बेटी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो बड़ी राहत की बात है। उन्होंने कहा कि उक्त महिला के सभी प्राईमरी सम्पर्कों के सैंपल लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
गोविंद ठाकुर दूरभाष से रोज जानते थे वरिष्ठ नागरिक का हाल- वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना को हराने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति से हर रोज बातचीत करके उनका हाल जानते थे और बेहतर देखभाल के लिए चिकित्सकों को निर्देश देते थे। इस व्यक्ति ने उनका ख्याल रखने के लिए गोविंद सिंह ठाकुर का तथा कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य व आयुर्वेद चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर केन्द्र में उन्हें बेहतर उपचार के साथ स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाया गया और साथ ही वन मंत्री सहित चिकित्सकों ने उनका मनोबल बढ़ाया। इसी के परिणामस्वरूप् वह बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। उनके सुपुत्र वीरेन्द्र शर्मा ने भी वन मंत्री, जिला प्रशासन व चिकित्सकों का धन्यवाद किया है जिनके प्रयासों से उनके पिता स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट रहे हैं।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को जिला से 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार रात को प्राप्त हुई और सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला से अभी तक कुल 1565 सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 1561 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि चार पाॅजिटिव आए हैं। पाॅजिटिव मामलों में आनी का 29 वर्षीय युवक तथा निरमण्ड के जाओं गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और अब केेवल दो मामलों में एक महिला व दूसरी 8 माह की बच्ची उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार को जाओं के वरिष्ठ नागरिक को डिस्चार्ज कार्ड प्रदान करने के उपरांत 108 एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव भेजा गया।
डाॅ सुशील ने कहा कि इनकी 8 माह की पौत्री जो गत दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी, बिल्कुल स्वस्थ है और चिकित्सकों की नियमित निगरानी में है। डाॅ. सुशील ने कहा कि वह लगातार सम्पर्क में हैं और हर रोज उसके परिजनों से तथा चिकित्सकों से बात करते हैं। दूसरी ओर, कुल्लू कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन महिला की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे उसके ननिहाल भेजा गया है।