April 24, 2025

माॅनसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए करें तैयारी: ऋचा वर्मा

0

कुल्लू / 10 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभागों को आगामी माॅनसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए अभी से आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने यह बात बुधवार को मुख्य सचिव के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरांत अधिकारियों से चर्चा करते हुए कही। वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन के लिए 8.33 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बहाली तथा मुरम्मत कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न भागों में वैकल्पिक सड़क मार्गों की समय पर मुरम्मत व रखरखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को जिला में सभी लाईनों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली की लाईनें मकानों से उपयुक्त दूरी पर हों तथा हरे पेड़ों से भी दूरी पर हो, इस बात को अभी से सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।

डाॅ. ऋचा वर्मा ने संबंधित विभागों को अपनी परिसम्पतियों की सूची तैयार करने को कहा। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग को अपनी मशीनरी व श्रम शक्ति को तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशीन स्थानों पर डोजर, जेसीबी इत्यादि की तैनाती करने के लिए विभाग को तैयार रहना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि माॅनसून के दौरान सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं और स्वास्थ्य विभाग को अभी से पर्याप्त मात्रा में जहर के टीके अथवा दवाईयां उपलब्ध रखनी होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने अवगत करवाया कि सभी अस्पतालों में सांप के जहर के उपचार के टीके उपलब्ध हैं और इसके अलावा, सभी 108 एम्बुलेंस में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने अवगत करवाया कि जिला के सभी भागों में उचित मूल्यों की दुकानों में तथा खुले बाजार में पर्याप्त खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं और माॅनसून के दौरान यदि किसी प्रकार की आपदा आती है तो खाद्यान्न की कमी की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *