Site icon NewSuperBharat

कोविड फंड के लिए किया अंशदान, वन मंत्री ने जताया आभार

कुल्लू / 25 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संकट से निपटने तथा प्रभावितों की मदद के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड और एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआर फंड में कुल्लूवासी भी उदारता से अंशदान कर रहे हैं। सोमवार को भी कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को अंशदान के चेक भेंट किए।

श्री कृष्णा मंदिर ठाहवा के पुजारी जैदेवा आचार्य ने 31 हजार रुपये, नग्गर कोओपरेटिव एग्रीकल्चर सोसाइटी के प्रधान मोहन लाल ने ग्यारह हजार रुपये, आनंदा सोसाइटी नग्गर ने 21 हजार और टीआईओ योगराज ने छह हजार रुपये का चेक एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन मंत्री को सौंपा। जमदग्नि रोलर फ्लोर और जनरल मिल्स पतलीकूहल ने भी इस फंड के लिए 51 हजार रुपये का चेक गोविंद सिंह ठाकुर को भेंट किया।

इन सभी संस्थाओं और दानी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यह धनराशि जरुरतमंद लोगों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आम लोग कोविड फंड में उदारता से अंशदान कर रहे हैं।

Exit mobile version