November 16, 2024

जिला स्तर के भाषण प्रतियोगिता में नितिन कुमार ने प्रथम स्थान झटका :

0

कुल्लू / 30 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़

आज नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से कुल्लू सूत्रधार कला सगंम के सभागार  में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण ‘सबका साथ सबका विकास सबका विशवास’रहा है।इस भाषण प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के समस्त विकास खण्ड में प्रथम व द्वितीय  स्थान  पर रहने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियो ने अपने विचार सबका साथ सबका विकास और सबका विशवास पर रखे। सभी प्रतियोगियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला

।प्रतियोगिता में किराणा ठाकुर,रेशमा नेगी, स्नेह लता,डिंपल ठाकुर ,नितिन कुमार कुसुम लता,कुसुम कुमारी ने भाग लिया।जिसमें प्रथम नितिन कुमार, द्वितीय स्थान पर स्नेह लता और तीसरे स्थान पर किरणा ठाकुर रही। निर्णायक मण्डल की भूमिका में दीप्ती वैदया जिला युवा संयोजक खेल विभाग ,विवेक शर्मा विकास अधिकारी खादी एवं ग्राम उद्योग कुल्लू व मधुर वीणा निर्देशक महिला कल्याण मण्डल सरवरी  ने भूमिका निभाई।दीप्ती वैदया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी युवाओ को सबका साथ, सबका विकासऔर सबका विशवास  के सपने को पूरा करने के लिए एक मंच पर काम करने की आवश्यकता है।विवेक शर्मा ने कहा कि आज देश के विकास की डोर युवाओ के हाथ में है।ये सभी युवा देश के विकास में तभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नशे जैसे ज़हर से अपने आप को बचाये।नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर प्रथम रहने वाला प्रतिभागी कुल्लू जिला का प्रतिनिधित्त्व  राज्य स्तर में करेगा।राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 25000 रहेगी ।मंच का संचालन टिंकू शर्मा ने किया।कार्यक्रम में डॉ0 मही योगेश , उर्मिला देवी आईटीआई कुल्लू,धर्मेंद्र सिंह महाविद्यालय सैंज, हरदेई महिला कल्याण मण्डल व नेहरू युवा केन्द्रा कुल्लू के लेखा लिपिक कल्याण सिंह नेगी व स्वयं सेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *