कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत हमीरपुर जिला में गत एक वर्ष में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि व्यय, हजारों किसान लाभान्वित, आधुनिक कृषि को भी मिल रहा बल
हमीरपुर / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
बदलते परिवेश के साथ देश व प्रदेश में खेती करने का स्वरूप भी बदला है और अब बैल-जोड़ों की मदद से कृषि कार्य करने के बजाय इसमें मशीनरी का उपयोग लगातार बढ़ा है। ऐसे में इन यंत्रों की खरीद के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की हरसंभव मदद करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि यंत्रीकरण उप योजना तथा राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में प्रयोग में लाए जाने वाले यंत्रों की खरीद के लिए किसानों को अनुदान का प्रावधान किया गया है। हमीरपुर जिला में इन दोनों योजनाओं में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि गत वित्त वर्ष में व्यय की गई है।
कृषि यंत्रीकरण उप योजना के अंतर्गत कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर (20-40 एचपी) पर कृषकों को 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम तीन लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार पॉवर वीडर पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 25 हजार रुपए के अनुदान का प्रावधान है। हमीरपुर जिला में इस योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2020-21 में किसानों को 54 ट्रैक्टर (20-40 एचपी) एवं 62 पॉवर वीडर अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए। गत वित्त वर्ष में लगभग एक करोड़ 74 लाख रुपए जिला में इस योजना के तहत व्यय किए गए हैं।
राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत भी किसानों को विभिन्न यंत्रों की खरीद पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के लाभार्थियों को कृषि मशीनरी जैसे पॉवर वीडर पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 25 हजार रुपए अनुदान का प्रावधान है। इसी तरह से ब्रश कटर पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रुपए का अनुदान, चाफ कटर एवं बैटरी कम सोलर पंप इत्यादि पर भी अनुदान का प्रावधान है।
हमीरपुर जिला में वर्ष 2020-21 में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 88 ब्रश कटर, 62 पॉवर वीडर, 1112 स्प्रेयर, 1806 चाफ कटर, 14 मक्की-गेहूं थ्रेशर एवं 37 रोटावेटर किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत जिला में दस लाख रुपए की लागत से एक कस्टम हायरिंग सेंटर भी स्थापित किया गया है। वर्ष 2020-21 में योजना में आवंटित लगभग एक करोड़ 78 लाख रुपए की पूर्ण राशि जिला में व्यय की जा चुकी है।
इन योजनाओं से कोरोना काल में हमीरपुर जिला के किसानों को खेती संबंधी कार्यों में सुगम साधन उपलब्ध हो पाए हैं। लाभान्वित किसानों ने इसके लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।