Site icon NewSuperBharat

आज 53 केंद्रो पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 25 सितंबर को ज़िला ऊना में 53 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संतोषगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चलोला, एचएससी कुरियाला, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी डंगोली, एचएससी रक्कड़, एचएससी बहडाला, एचएससी रामपुर, रावमापा बाॅय स्कूल ऊना, राधास्वामी सत्संग भवन अब, दियाड़ा, रिपोह मिसरां व जुबेहड़ सुरोई,  सामुदायिक केन्द्र चिंतपुर्णी व धुसाड़ा,

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरूड़ू, धर्मशाल महंता, शिवपुर, चक्क सराय, अरकोट, एचएससी नैहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगाणा व थानाकलां, एचएससी जोल, एचएससी तनोह, एचएससी बौल, एचएससी बिहडू, सामुदायिक केन्द्र हरोली, दुलैहड, भदसाली व कुंगड़त, जीएडी ईसपुर, जीपीएस कलुआ, जीपीएस घालूवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालकवाह, बाथड़ी,

सलोह, बढेड़ा, व पंजावर, एचएससी सिंगां,  छेत्रां व पूबोवाल, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाड़ी व बढेड़ा राजपूतां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, पंचायत घर मंदवाड़ा, एचएससी संगनेई, रावमापा भद्रकाली, जीपी बड़ोह, एचएससी लोहारली व एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। 

Exit mobile version