Site icon NewSuperBharat

आज 27 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 27 नवंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर रविवार को जिला के 27 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सीएच गगरेट, चिंतपूणी, अंब, बंगाणा व हरोली, सीचएचसी दौलतपुर चैक व धुसाड़ा, पीएचसी लठियाणी, सोहारी, मरबाड़ी, बढे़ड़ा राजपूतां, अकरोट, शिवपुर व धर्मशाला महंतां, एचएससी बडूही, बीहडू, धुंदला, बुडवार, तलाई, जोल, थानाकलां व ठठल, मोबाईल टीम चुगाठ, ईसपुर, पीएचसी चुरूडू, अंब व एएचसी जोबार में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी। 

Exit mobile version