Site icon NewSuperBharat

3 दिसंबर को चिकित्सा खंड नालागढ़ में 25 स्थानों पर कोविड टीकाकरण

नालागढ़ / 2 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 3 दिसंबर को 25 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी है। डॉ पाठक ने बताया कि 3 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ (एमसीएच स्पेशल पीडब्ल्यू आई,) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर,

उप स्वास्थ्य केंद्र नारसिंह,  खेड़ा-1,  राजपुरा, मझोली, दतोवाल, बारियां, जामन दा दूरात बवासनी, छिआच्छी, ऊखू, पंजेहरा, बघेरी, कुंडलू, जुखाड़ी, गुल्लरवाला, मक्खनू माजरा, रेड्ड,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिगल, नागरिक चिकित्सालय बद्दी, नागरिक चिकित्सालय बद्दी-2,

नागरिक चिकित्सालय बद्दी-8 मोबाइल टीम, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल काठा तथा न्यू टाऊन बद्दी में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने इलाका निवासियों से इन टीकाकरण केंद्रों का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Exit mobile version