Site icon NewSuperBharat

कोविड-19: अब तक 290841 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

*किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 01882-222663 पर किया जा सकता है संपर्क

होशियारपुर / 17 मई / एन एस बी न्यूज़

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 290841 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 65637 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 63341, पनसप की ओर से 59575, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 36124 व एफ.सी.आई. की ओर से 64297 मीट्रिक टन व प्राइवेट व्यापारियों की ओर से 1867 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जागी व पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां मंडियों में जहां सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद की जा रही है, वहीं कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा किसानों व मजदूरों के लिए मास्क व सैनेटाइजर की सुविधा सहित रोगाणु मुक्त छिडक़ाव लगातार यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 01882-222663 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version