November 18, 2024

कोटला खुर्द का वार्ड नंबर 4 किया सेनिटाईज

0

ऊना / 22 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपमंडल ऊना की ग्राम पंचायत कोटला खुर्द में कोविड-19 पॉजिटिव एक मामला आने से जिला प्रशासन द्वारा पंचायत के वार्ड नंबर 4 कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 3 व 5 को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम, ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आज कोटला खुर्द के वार्ड नंबर 4 को सेनिटाईज किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अग्रिशमन वाहन के माध्यम से वार्ड की संपर्क  सडक़ों, गलियों व भवनों पर सेनिटाईजर का छिडक़ाव किया गया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर वार्ड को दौबारा सेनिटाईज किया जाएगा। उन्होंने निवासियों को बताया कि कंटेनमेंट जोन के तहत आने क्षेत्र में हर प्रकार के आवाजाही प्रतिबंधित रहती है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की पूर्णतय: मनाही होती है।

उन्होंने कहा कि राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करें ताकि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ी जा रही लड़ाई जीती जा सके। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि घरों में रहे सुरक्षित रहे।इस अवसर पर पंचायत प्रधान ममता रानी व वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *