November 16, 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहर कोटखाई को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए की गई 23 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

0

कोटखाई / 29 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहर कोटखाई को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए 23 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह बात आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहर कोटखाई के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन मंे कही।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3700 स्कूलों में सरकार द्वारा प्री नर्सरी क्लासिस आरम्भ की गई है जो कि गुणवतायुक्त व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्तर पर अत्यंत सफल सिद्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि चेस, संस्कृत और संगीत विषय को सरकार प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था कर रही हैं विशेष रूप से संस्कृत भाषा को प्रदेश सरकार के स्कूलों मंे दूसरी कक्षा से आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी से बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने स्कूल में सामुदायिक लाईब्रेरी का शुभारंभ किया तथा सकूल लाईब्रेरी के लिए विभिन्न विषयों से संबंधित 260 पुस्तकें भेंट स्वरूप स्कूल को प्रदान की।उन्होंने बताया कि बच्चों में नशे का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। अभिवाकों तथा अध्यापकों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे बच्चों पर नजर रखें ताकि वे नशे के दुशप्रभाव से दूर रहें। उन्होंने स्कूल को दो कम्प्यूटर देने भी देने की घोषणा की। 

उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक आशिष कोहली, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भाग चंद चैहान, स्कूल के मुख्य अध्यापक डाॅ. जगदीश, स्थानीय देवगढ़ ग्राम पंचायत पदाधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *