कोटली तथा धर्मपुर में कोविड के प्रति लापरवाही न बरतने बारे जागरूकता कार्यक्रम
मंडी / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत
लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आज बस अड्डा धर्मपुर तथा कोटली में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया । कलाकारों ने स्थानीय भाषा में लोगों से कोरोना के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझने तथा कोरोना से पूर्ण मुक्ति तक सावधानी न छोड़ने का आग्रह किया ।
उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि तीसरी लहर तभी आयेगी जब हम कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार नहीं करेंगे ।कलाकारों ने लोगों को मास्क का प्रयोग, हाथों को बार-बार साफ करते रहने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने को भी कहा । उन्होंने लोगों से समय पर अपना टीकाकरण करवाने का संदेश भी दिया ।