December 23, 2024

ज्ञान ही जीवन में व्यक्ति का सम्बल बनता है – डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल

0

????????????????????????????????????

सोलन / 28 फरवरी :  

????????????????????????????????????



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज ज़िला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। 
डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘विद्यां ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्’ अर्थात् विद्या विनय देती है, विनय से पात्रता आती है, पात्रता से धन आता है, धन से धर्म होता है, और धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही जीवन में व्यक्ति का सम्बल बनता है।  
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के लिए बच्चों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाना आज के समय की आवश्कता है। इस संदर्भ में नेशनल केडिट कोर्स को सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी किसी भी प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण व ग्रीन मोबिलिटी अभियान के तहत विद्युत वाहनों के उपयोग पर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए, हिमाचल सरकार ने परिवहन विभाग को पूर्ण रूप से विद्युत वाहन उपलब्ध करवाए है तथा भविष्य में पूरे प्रदेश में सरकारी विभागों में इस अभियान के तहत विद्युत वाहन चलाए जाएंगे। 
डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सुखाश्रय योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के नागरिकों तक हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलन शहर तेज़ी से विकसित होने वाले शहरों में शुमार है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 
डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। 
उन्होंने पाठशाला के विस्तारीकरण की सम्भावनाएं तलाशने पर बल दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। 
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपए देने की घोषणा की।
इससे पूर्व डाॅ. शांडिल ने स्कूल में नवनिर्मित सरस्वती माता की मूर्ति का अनावरण तथा एम.डी.एम हाॅल का शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ उनका खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना भी आवश्यक है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया कि स्कूल के विस्तारीकरण के लिए भूमि चयनित करें ताकि स्कूल में खेल-कूद व अन्य गतिविधियों के लिए बच्चों को मैदान उपलब्ध करवाया जा सके। 
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) सोलन के विद्यार्थियों के लिए 3100 रुपये तथा स्कूल प्रबंधन समिति के लिए 11,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर निगर सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर राजीव कौड़ा, सोलन ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, सचिव प्रदेश कांग्रेस रोहित शर्मा, प्रवक्ता कांग्रेस अमन सेठी, अध्यक्ष शहर कांग्रेस अंकूश सूद, ज़िला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, ईशा सूद, पूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, प्रधानाचार्य रावमापा (छात्रा) आभा चंदेल, एसएमसी प्रधान प्रताप सिंह ठाकुर सहित अभिभावक व छात्राएं तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *