Site icon NewSuperBharat

कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर ये क्या कह गए विक्रमादित्य सिंह जानिए

शिमला / 8 जून / न्यू सुपर भारत ///

मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस की निंदा कर चुके हैं। शनिवार को शिमला में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटनाएं किसी के साथ नहीं होनी चाहिए, खासकर महिलाओं के साथ.

हमें किसानों से सहानुभूति है और हम उनके साथ खड़े हैं।’ लेकिन अपनी बात कहने का यह की तरीका नहीं है. एक संवैधानिक ढांचा है जिसके तहत आप अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। किसी पर शारीरिक हमला करना और वो भी हवाईअड्डे पर उचित नहीं है। सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी होती है कि वे सभी को सुरक्षित रखें। इस संबंध में सरकार और सीआईएसएफ जो भी कार्रवाई कर रही है , हम उसका स्वागत करते हैं।

Exit mobile version