November 16, 2024

सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी में ‘भारत को जानो’ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

0

डलहौजी / राजेश्वर बहल


भारत विकास परिषद् डलहौजी शाखा के तत्वावधान ‘भारत को जानो’ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रांतीय स्तर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी में आयोजित की गई इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चम्बा डॉ मोनिका मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों ने की ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्व्व्लित कर किया।प्रतियोगिता में हिमाचल पश्चिमी प्रांत के 14 स्कूलों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गो में करवाई गई, जिसमे जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 वीं तक और सीनियर वर्ग में 9 से 12वीं तक के विघार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठाकुरद्वारा (पालमपुर) ने पहला व सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीं रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि जूनियर वर्ग में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पठियार नगरोटा बगवां ने पहला व विज़न पब्लिक स्कूल बैजनाथ ने दूसरा स्थान व सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने देश, संस्कृति के साथ-साथ बच्चों को देश की भौगोलिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक जानकारी देना है।वहीं मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों में जहां ज्ञान में बढौतरी होती है वहीं ऐसे मंच से अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर भी प्राप्त होता है विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से दायित्व उठाते हुए अपने देश के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वाह भी नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिए वहीं सकारात्मक ऊर्जा के साथ मेहनत करने की आदत दिनचर्या में शुमार कर लेनी चाहिए, जिससे सफलता पीछा करते हुए हर हाल में आपके कदम चूमेगी अन्त में मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवदीप भंडारी, सेक्रेड हार्ट की प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी एपिन, भारत विकास परिषद के वाइज चेयरमैन राकेश सचदेवा, क्षेत्रीय सचिव संपर्क मनोज रतन, प्रांतीय महासचिव अरुण कुमार, भारत विकास परिषद के पूर्वप्रांतीय अध्यक्ष डॉ जीएस चन्देल, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र महाजन, शाखा सचिव जौहर सिंह, कोषाध्यक्ष बलविंद्र सिंह, हिमोत्कर्ष डलहौजी शाखा के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *