नारायणगढ़ / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ में आयोजित किया गया। ब्लॉक टास्क फोर्स की विगत दिवस आयोजित मीटिंग में एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा द्वारा दिये गये आदेशों की अनुपालना में खंड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। महिला एवं बाल विकास परियाजना अधिकारी सीमा द्वारा बालिकाओं की कॉउंसलिंग की गयी। बालिकाओं को झड़े के तीन रंगों का भोजन खाने बारे विस्तार से जानकारी दी गयी। माहवारी के समय व्यक्तिगत साफ-सफाई बारे जागरूक किया गया। अपने दिन की शुरुआत सुबह 2 गिलास गुनगुने पानी पीकर करने बारे बताया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन रेंडमली चेक किया गया। डॉक्टर नितीश शर्मा, एमपीएचडबल्यू राजेश कुमार, फार्मेसी ऑफिसर डॉक्टर दीपिका, एमओं डॉक्टर प्रिया द्वारा सभी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर में कुल स्क्रीनिंग -113, एचबी चेक-53, गंभीर रक्ताल्पता -1 किशोरी में पाई गयी। एक एनीमिक लडक़ी को नारायणगढ़ सिविल हस्पताल में रेफर करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाली बालिकाओं को आयरन, कैल्सियम, ओआरएस के पैकेट और कृमि नाशक गोलियां बांटी गई। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के तालमेल से यह शिविर सफल बनाया गया।