Site icon NewSuperBharat

खैरी में गौ अभयारण्य का कार्य जल्द पूरा करें : डीसी

 हमीरपुर / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने शुक्रवार को सुजानपुर उपमंडल के गांव खैरी का दौरा किया और वहां निर्माणाधीन गौ अभयारण्य के कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दिशा में सरकार प्रभावी एवं दीर्घकालीन योजना पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गौ अभयारण्य एवं गौसदनों के निर्माण तथा इनके बेहतर संचालन के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है।


उपायुक्त ने कहा कि खैरी में गौ अभयारण्य के निर्माण से हमीरपुर जिलावासियों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पशु पालन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को गौ अभयारण्य के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने तथा इससे संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।


  इस अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार, सहायक निदेशक डॉ. सतीश कपूर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद लखनपाल, बीडीओ स्वाति डोगरा, अन्य विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version